उत्तराखंड राज्य का प्रसिद्ध लोक पर्व मकर संक्रांति व घुघुतिया हर साल बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। लोग अपने अपने घरों में बड़े ही हर्ष के साथ इस लोक पर्व को मना रहे हैं। खासकर पर्वतीय इलाकों से भाबर में विस्थापित हुए लोग भी अपनी लोक संस्कृति और लोक परंपरा को आज भी उतनी ही शिद्दत के साथ जीवित रखे हुए हैं, जितना कि सालों पहले से पहाड़ों की वादियों में मनाते थे। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कल यानि 15 जनवरी सोमवार को मकर संक्राति (घुघुतिया) त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मकर संक्राति स्नान के बाद लोग घरों में घुघुते बुलाएंगे। मंगलवार को घुघुते कौओं को खिलाए जाएंगे। हालांकि कई स्थानों पर लोगों ने रविवार को ही घुघुते बना लिए थे।