अल्मोड़ा जिले के गुणादित्य निवासी 42 वर्षीय मेजर हरीश चंद्र मेलकानी पुत्र रामदत्त मेलकानी जबलपुर के सिकंदराबाद में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। सोमवार को जागेश्वर स्थित श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह अपने 12 वर्षीय पुत्र वैभव के साथ स्वीमिंग पूल में अभ्यास कर रहे थे लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह स्वीमिंग पूल से बाहर नहीं निकले तो उनके पुत्र वैभव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद सेना के लोग मौके पर पहुंचे और मेजर हरीश चंद्र को स्वीमिंग पूल से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करीब 22 साल पहले वह सेना में भर्ती हुए थे। कुछ साल पहले ही वह मेजर बने थे। इससे पूर्व में कुमाऊं रेजीमेंट भी तैनात रह चुके हैं। 19 कुमाऊं, 22 राजपूत और ईएमआई रेजिमेंट के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी। इस दौरान विधायक मोहन सिंह मेहरा, एसडीएम एनएस नगन्याल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन भट्ट सहित तमाम लोगों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।