अल्मोड़ा जिले की सल्ट पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक कार से करीब 15.985 किलो अवैध गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की बाज़ार कीमत लगभग 3,99,625 रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा ने पहले ही सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट, उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। 23 अगस्त की रात पुलिस टीम मरचूला बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान धूमाकोट रोड से आ रही एक सिल्वर रंग की कार (UK 18 P 3836) को रोककर तलाशी ली गई। जांच में कार की डिग्गी से नीले-आसमानी रंग के प्लास्टिक के कट्टे में रखा अवैध गांजा मिला। पुलिस ने तत्काल NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान-
नाम – पंकज रावत (32 वर्ष)
पिता का नाम – जगमोहन सिंह रावत
निवासी – ग्राम निजड़ा फार्म, सैनिक कॉलोनी, काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर
