अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धौलछीना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना पुलिस सहायता केन्द्र के पास से एक व्यक्ति को 302 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी हरीश राम (50 वर्ष), निवासी मनीआगर धौलछीना के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद चरस की कीमत लगभग ₹60,000 बताई गई है।यह कार्रवाई एसएसपी देवेन्द्र पींचा के जीरो टॉलरेंस निर्देशों के तहत, एएसपी हरबन्स सिंह, सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
