अल्मोड़ा नगर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर व रामलीला समिति कर्नाटक खोला कि ओर से एक दिवसीय महिला रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस महिला रामलीला मंचन का आयोजन पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय कर्नाटक खोला में किया जाएगा। समिति के संस्थापक व संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने सभी रामभक्तों से रामलीला में रामलला के दर्शन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर व रामलीला समिति कर्नाटक खोला की महिला पात्रों द्वारा एक दिवसीय रामलीला मंचन किया जाएगा। उसके बाद भण्डारे का आयोजन होगा।गौरतलब है कि बिट्टू कर्नाटक लम्बे अरसे से रामलीला से जुड़े हुए हैं और स्वयं अभिनय भी करते हैं।अल्मोड़ा में महिला रामलीला मंचन की शुरुआत भी कर्नाटक द्वारा की गई है।