अल्मोड़ा जिले में दिनांक 08 मार्च शुक्रवार को हाशिवरात्रि पर जिले के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। मुख्यालय के वेतालेश्वर से विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे। लोगों ने भगवान शिव को दूध और जल चढ़ाकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। शिवालयों में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। वेतालेश्वर, विश्वनाथ, देवस्थल समेत प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही। लोग पूरे श्रद्धा भाव के साथ व्रत धारण कर शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान का शिवार्चन के साथ जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। इस मौके पर कई लोगों ने पार्थिव पूजन और अन्य अनुष्ठान भी कराए। वहीं, नगर के नंदादेवी, मुरली मनोहर, बद्रेश्वर मंदिर, उल्का देवी, त्रिपुरा सुंदरी, रघुनाथ मंदिर, पांडेखोला, एनटीडी शिव मंदिर, पातालदेवी, रत्नेश्वर आदि मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ देखने के लिए मिली।
