अल्मोड़ा नगर के शंकर भैरव एवं बाल भैरव मंदिर में कल यानि दिनांक 10 फरवरी शनिवार को माघी खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। जिसका भंडारा लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चन्द्र जोशी पार्क में आयोजित किया गया है। दुर्गा महोत्सव समिति चौघानपाटा मॉल रोड अल्मोड़ा कि ओर से नगर के सभी श्रद्धालुओं से प्रातः 01:00 बजे से खिचड़ी भोज में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण का अनुरोध किया गया है।