अल्मोड़ा नगर में दुर्गा महोत्सव समिति चौघानपाटा की और से बाल भैरव एवं शंकर भैरव मंदिरों में माघी खिचड़ी का भोग लगाया गया। सुबह से ही भक्तगणोे द्वारा पूजा अर्चना की गई।

मुख्य यजमान मनोज नाथ गोस्वामी ने बाल भैरव मंदिर में व इन्द्र गोस्वामी, जगदीश तिवारी और कमल मेहता द्वारा शंकर भैरव मंदिर में माघी खिचड़ी का भोग प्रसाद भैरव बाबा को समर्पित किया गया। जिसके बाद दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक ले. कर्नल सतीश चंद्र पार्क में माघी खिचड़ी का भंडारा चला। जिसमे काफी बड़ी तादात में पहुंच कर भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
