अल्मोड़ा जिले में स्थित ग्राम – मछोड़ निवासी सौरभ सिंह रावत, पुत्र पुष्कर सिंह रावत का मुंबई में होने जा रही चार दिवसीय प्रथम ऐसियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप में टैक्निकल ऑफिसियल के रूप में चयन हुआ हैं। आपको बता दे की मुंबई मैं होने जा रही चार दिवसीय प्रथम ऐसियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप 2023-24 में इंडिया, बांग्लादेश, श्री लंका, मालद्वीप, सऊदी अरेबिया समेत विश्व के चौदह 14 देश प्रतिभाग करेंगे। सौरभ टैक्निकल ऑफिसियल के रूप चयन होने पर क्षेत्र मैं खुशी की लहर है, यह पहली बार हैं की किसी खेल मैं अल्मोड़ा के लाल को टेक्निकल ऑफिसियल बनाया गया हो।इस बात पर ड्यूबॉल उत्तराखंड के सेक्रेटरी अरविन्द पाण्डेय ने काफ़ी खुशी जाहिर की है। इस मौके पर पंकज बोरा,सचिन रावत, खुशाल दरमाल आदि मौजूद रहे।