।
दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोनिवि की कवायत शुरू
13 सड़को की आवाजाही होगी सुरक्षित
लगभग 15 करोड़ पर लगेंगे क्रश बैरियर
ऐसे में अब जल्द ही पंद्रह करोड़ रुपये से जिले की 13 सड़कों को आवाजाही के लिए सुरक्षित बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सड़कों पर क्रश बैरियर लगाए जाएंगे। इसके तहत लोनिवि धौलादेवी-जटेश्वर, आरतोला-नैनी, एनटीडी-कपड़खान-धौलछीना, कोसी-बग्वालीपोखर बिंता, द्यूनाथल-बुधाण, पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर, बसोलीखाल-चमतोला, चितई-भेटाडांगी, गणनाथ-पातलीबगड़, पिलखा-पाटिया, कपड़खान-बिनसर, कसारदेवी-शारदा मठ सड़क पर 15,19,28,000 रुपये से क्रश बैरियर लगाएगा।