महिला अस्पताल मे तैनात रेडियोलॉजिस्ट को रानीखेत संबद्ध करने की वजह से यहां अल्ट्रासाउंड जाँच ठप पड़ी हुई थी। करीब छह दिन से लटके हुए ताले बुधवार को खोले गए। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट के पहुंचने से यहां अल्ट्रासाउंड जांच शुरू होने पर गर्भवतियों महिलाओ ने राहत की सांस ली।बीते छह दिनों से जांच न होने से गर्भवतियों को दर-दर भटकना पड़ रहा था। बुधवार को गर्भवतियों की परेशानी को देखते हुए जिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट को महिला अस्पताल भेजा गया, इससे यहां अल्ट्रासाउंड जांच हुई। दूर-दराज से पहुंची 40 से अधिक गर्भवतियों की जांच होने से उन्होंने राहत की सांस ली। पीएमएस डॉ. प्रीति पंत ने बताया कि बुधवार को ही महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में बृहस्पतिवार से फिर अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताले लग जाएंगे और फिर से गर्भवतियों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।