अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र में निकासी नालियों के जरिये गंदगी बहकर सीधे जटा गंगा में प्रवाहित हो रही है। जिसके चलते यह नदी दूषित हो रही है। लगभग एक महीने पहले जटा गंगा के दूषित होने की जानकारी प्रशासन को दी गईं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं आई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगो का कहना है कि प्रसिद्ध होने की वजह से जागेश्वर में होम स्टे और होटल की संख्या बढ़ती जा रही है और गंदगी जटा गंगा में प्रवाहित हो रही है। होम स्टे और होटल की दिक्कत ये है कि यहां सीवर लाइन नहीं है और न ही सीवर लाइन बनाने की कार्यवाही शुरू हो सकी है। सीवर लाइन का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। व्यापारियों ने मांग की है कि जटा गंगा को निर्मल बनाने के लिए प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाए।
