अल्मोड़ जिले में लम्बे समय से सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं कि मांगे पूरी न होने कि वजह से हड़ताल के चलते जिले के कई क्षेत्रों में लम्बे समय से धरना प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहा है। धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी विक्रेताओं कि मांगो को पूरा करने के लिए अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। जिस पर गुस्साए स्याल्दे में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खाद्यान्न गोदाम भादुड़ी के बाहर एक जुट होकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए हंसा दत्त मिश्रा ने कहा कि उपभोक्ताओं को पूरी जिम्मेदारी से राशन बांटने के बाद भी पिछले 13 माह से लंबित बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। राशन के भाड़े, बिजली सहित अन्य बिलों को वह अपनी जेब से भतरे आ रहे हैं जो अब उनके लिए असंभव हो गया है। ऐसे में सस्ता गल्ला विक्रेता आर्थिक संकट से जूझने लगे हैं। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि यदि सरकार विक्रेताओं के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है तो उसे निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना को बंद कर देना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहां बाला दत्त, पूरन सजवान, कमला पांडेय, दिनेश बलोदी, दीपा देवी, हंसा दत्त, मोहन सिंह बिष्ट, श्याम सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
