अल्मोड़ा नगर में रानीधारा मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर आज दिनांक 24 जून शनिवार को विनय किरौला के नेतृत्व में स्थानीय लोग बारिश में भी धरने पर डटे रहे। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों के कई बार आश्वासन के बाद भी इस मार्ग की दशा में आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है। सड़क पर जमा मलबा हल्की बारिश में भी उनके घरों में घुस रहा है। मानसून काल नजदीक है और वे डरे हुए हैं। चेतावनी देते हुए कहा सड़क सुधारीकरण होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर अनुपमा पंत, डॉ. सैयद अली हामिद, सुजीत टम्टा, मनीष वर्मा, संजय बिष्ट, अजय पांडे, ऊषा उप्रेती, मीनू पंत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
