अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आज 11 दिसंबर सोमवार को परिसर के प्रशासनिक भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी बयान विकसित भारत @2047 का लाइव प्रसारण सुना गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश सामंत (परीक्षा नियंत्रक), विपिन चंद्र जोशी (वैयक्तिक सहायक), त्रिलोक बिष्ट, देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल, आलोक वर्मा, ईश्वर बिष्ट, राकेश साह, हेमा डसीला, हेमा, दीवान फत्र्याल, दीवान, गोविंद मेर, गोविंद रावत, रवि अधिकारी, सुरेश बघरी, पवन रावल, नेहा पांडे, रविन्द्र बिष्ट, कुंदन आदि लाइव प्रसारण से जुड़े।वहीं दूसरी ओर परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में डॉ धनी आर्या के निर्देशन में विकसित भारत @2047 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनी आर्या सहित ,एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक शामिल रहे।
