
अल्मोड़ा जिले एक बार फिर मौसम ने तेवर बदले है। मार्च माह की शुरुवात झमाझम बारिश के साथ हुई। नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं रास्तों, सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय सहित रानीखेत, चौखुटिया, सोमेश्वर, भिकियासैंण, जागेश्वर, जैंती, शीतलाखेत, मासी सहित अन्य हिस्सों में शनिवार दिन भर बारिश हुई। इस बारिश से सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थियों को झेलनी पड़ी। बोर्ड परीक्षार्थियों को छाता के सहारे परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के साथ ठंड के बीच परीक्षा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं सूखती फसलों को इस बारिश की वजह से एक नया जीवन मिला।
बारिश का आंकड़ा(एमएम में)-
अल्मोड़ा 4.4
रानीखेत 3.2
चौखुटिया 5.0
सोमेश्वर 8.0
भिकियासैंण 8.5
जागेश्वर 3.0
जैंती 3.0
शीतलाखेत 1.0
बुग्यालों में हल्की बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश