अल्मोड़ा रेंज के स्टेशन अनुभाग अंतर्गत सिटोली बीट के रानीधारा व पानीड़ियार क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवाजाही की सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त की गई। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पिंजरा भी लगाया गया, ताकि किसी भी संभावित मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके।
गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को जागरूक किया और गुलदार से बचाव को लेकर आवश्यक अपील की। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी।
वन विभाग द्वारा की गई प्रमुख अपीलें —
घर, रास्तों और आंगन में पर्याप्त रोशनी रखें।
झाड़ियां, ऊँची घास और खंडहर साफ रखें।
बच्चों को रात के समय अकेले बाहर न भेजें।
सुबह, शाम और रात में समूह में बाहर निकलें।
तेंदुआ दिखने पर धीरे-धीरे पीछे हटें।
तेंदुआ दिखने पर फोटो या वीडियो लेने का प्रयास न करें।
तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
वन विभाग द्वारा वाहन से लगभग 5 किलोमीटर तथा पैदल 1.5 किलोमीटर क्षेत्र में गश्त की गई। इस दौरान 25 से अधिक क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया।
गश्त दल में शामिल टीम—
अमित सिंह भैसोड़ा, वन दरोगा
सत्येंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा
विवेक तिवारी, वन बीट अधिकारी
कविता, वन बीट अधिकारी
नीरज नेगी, क्यूआरटी श्रमिक
मनोज जोशी, क्यूआरटी श्रमिक
मयंक बेलवाल, वाहन चालक
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा
