अल्मोड़ा नगर में आए दिन गुलदार दिखने से नगर के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। इन दिनों गुलदार की चहलकदमी आम हो गई है। बीते दिन नगर में स्थित पुलिस लाइन के पास गुलदार की चहलकदमी कैमरे में कैद हुई। जिसकी वजह से लोगों में दहशत और बढ़ गई है। वहीं, धारानौला, खत्याड़ी, कर्नाटक खोला, पाण्डेखोला में भी गुलदार के दिखाई देने से लोग शाम होने के बाद घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
