अल्मोड़ा ज़िले के हवालबाग ब्लॉक के घनेली गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पिंजरे में फंसा गुलदार लॉक खुलने के चलते बाहर निकल भागा। बीते कई दिनों से गांव के आसपास उसकी मौजूदगी से ग्रामीण पहले ही खौफ में थे। जानकारी के अनुसार, चार दिन पूर्व वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के पास पिंजरा लगाया था। सुबह गुलदार उसमें फंसा तो लोगों ने राहत की सांस ली, मगर यह राहत थोड़ी ही देर की रही। बताया गया कि पिंजरे का ताला सही से बंद न होने के कारण गुलदार खुद को छुड़ाकर फिर जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग ने पुराना और कमजोर पिंजरा लगाया था, जिससे यह लापरवाही हुई। अब गांव के लोग गुलदार के दोबारा लौटने की आशंका जता रहे हैं और उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पिंजरा पुराना था और लॉक पूरी तरह से नहीं लग पाया। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले न निकलने की अपील की है। साथ ही जल्द नया पिंजरा लगाने की बात भी कही गई है ताकि गुलदार को दोबारा पकड़ा जा सके।
