अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में मनान भाटनयालज्युला के नजदीक तेंदुए ने दिन दहाड़े मवेशियों पर हमला कर दिया लेकिन शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। मवेशियों के साथ जंगल गए एक ग्रामीण ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली। इधर दिन में गांव के नजदीक तेंदुआ नजर आने से लोगों में दहशत है और उनका अकेले घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम लगातार गश्त कर रही है। लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है।