अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में साथियों के साथ घर के पास ही खेतों में घास लेने पहुंची महिला पर घात लगाए तेंदुए ने दिनदहाड़े हमला कर दिया।उसके चिल्लाने पर साथी महिलाओं ने भी शोर मचाया। एक मिनट तक चले संघर्ष के बाद तेंदुआ भाग गया और उसकी जान बच गई। तेंदुए ने अपने नाखूनों से महिला के शरीर पर गहरे घाव कर दिए। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गश्त की। घायल को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। घटना से डरे ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
