अल्मोड़ा नगर से सटे माल गांव में बीते कुछ दिनों से गुलदार की दहशत से लोग डरे सहमे हुए है। सोमवार को गुलदार ने दिनदहाड़े एक बकरी को मार डाला। गांव व आस पास के क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती दहशत से ग्रामीणों समेत पूरा इलाका सहमा हुआ है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को माल गांव निवासी माया बिष्ट की बेटी बकरियों को चुगाने के लिए घर के पास ही जंगल ले गई थी। जहां गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने दूर से शोर किया तो गुलदार बकरी को छोड़ जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में बकरी की मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से जरूरी जानकारी ली। माया बिष्ट ने वन विभाग को पत्र भेज उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि पूर्व में हुई घटना के बाद से गांव में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही एक टीम गांव में लगातार गश्त कर रही है।
