उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव सुश्री शचि शर्मा द्वारा 18 नवंबर 2025 को World Day For The Prevention of and Healing From Child Sexual Exploitation Abuse and Violence के अवसर पर अति दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” से हुई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और बाल यौन शोषण एवं हिंसा की रोकथाम पर एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्रों को बाल संरक्षण कानून, पॉक्सो अधिनियम 2012, बाल यौन दुर्व्यवहार के दुष्प्रभाव, पुनर्वास, गुड टच–बैड टच सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर—नालसा 15100, चाइल्डलाइन 1098 तथा पुलिस हेल्पलाइन 112—की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इसके साथ ही 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी अवगत कराया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। शिविर में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे।
