नगर में सड़को पर आवारा घूम रहे गोवंश लोगों के लिए हादसे कि वजह बने हुए है। यह आवारा घूम रहे गोवंश आए दिन वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगो को घायल कर रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पालिका ने बहुत बार लोगो चेतावनी देने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से एक बार फिर पालिका ने गोवंश को नगर में आवारा छोड़ने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद कि टीम ने नगर में जगह जगह घूम कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर नगर में आवारा घूम रहे बारह गोवंश को चिन्हित कर उनके कानों में लगे टैग नंबरों की फोटो ली। साथ ही उन टैग नंबरों को पशु स्वामियों का नाम व पते की जांच के लिए पशुपालन विभाग को भेजे गए हैं। जिससे टैग नम्बर के पशुओं के मालिकों के नाम और पता की जानकारी प्राप्त हो सके। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि चिन्हित किए गए पशु स्वामियों का नाम व पता उपलब्ध होते ही पालिका द्वारा नियमानुसार तत्काल ऐसे आवारा गोवंश के मालिकों के प्रति चालान की कार्यवाही शुरू की जाएगी।