अल्मोड़ा के एन. टी. डी. (गुरु अकेडमी) से पपर शैली (डी. के. पार्क ) के बीच दिनांक 31 जनवरी बुधवार देर रात 10:45 बजे से 11:45 बजे तक कुछ अराजक तत्वों ने रास्ते में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए साथ ही यहां स्थित दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। जिसको लेकर आज दिनांक 01 फरवरी को सभी लोगो ने मिलकर कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक को शिकायत पत्र सौंप नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
अराजक तत्वों द्वारा कि गई तोड़ फोड़-
1- वाहन स्वामी बालम सिंह मेहरा पुत्र प्रताप सिंह – UKO118227 (कार दोनो साईब मिरर, बैंक शीशा, इल व स्टैपनी)
2- गुरु अकेडमी स्कूल- बस का साइड मीरर दोनो, स्कूल का साइड गेट, पाइप बन्डल, व पानी की पाइप लाइन भी तोड़ी।
3- वाहन स्वामी- नंदन सिंह पुत्र नारायण सिंह- -UK01CA1486 पिकअप के दोनों साइड मीरर तोड़े।
4- वाहन स्वामी सूरज टम्टा पुत्र पुरन प्रसाद टम्टा-UK-01D0401 फ्रंट शीशा तोड़ा। ( मैगनाइट)
5- वाहन स्वामी चन्द्र शेखर तिवारी 5% एव गोपाद दून तिवारी UK-10-080) (इओस्पोट)- फरेंट मिटर व व बैंक बैंक सिरेर सिर लोग है बगले मा तोड़ कर गाड़ी के शीशे तोड़े है दरवाजा तोड़े।
6- वाहन स्वामी संजय बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट – UK01 B-0012 (एल्टो 800) का फ्रंट मीरर व बैक, साइड मीरर, पत्थर का डेंट, डोर मिरर तोड़े।
7- वाहन स्वामी गोविन्द सिंह पुत्र जमन सिंह- UK01C6585 (एल्टो 800) फ्रंट, बैक व साइड मिरर, पत्थर का डेंट, बॉडी में डोर मिरर।
8- वाहन स्वामी रविन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट कि स्कूटी को गिराया गया। जिसकी वजह से वाहन को काफी क्षति पहुंची है।
9- वाहन स्वामी मनीष सिंह पुत्र पी जी सिंह कि भी स्कूटी को गिराया गया। जिसकी वजह से वाहन को काफी क्षति पहुंची है।
यह लोग रहे उपस्थित-
शिकायत पत्र सौंपते वक़्त ननद सिंह, संजय टम्टा, मनीष सिंह, संजय बिष्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट, रविंद्र तिवारी, चन्द्र शेखर तिवारी, वेद प्रकाश, विनोद सिंह, वालाम सिंह, अनिल सिंह, मोहन जोशी आदि उपस्थित रहे।