जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग, ओबीसी एवं ईबीसी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए दशमोत्तर एवं पूर्व-दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships-gov-in) पर जारी है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी तथा शासन की ओर से समय सीमा बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है। पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे समय पर अपना ओटीआर पूर्ण करें और अपने बैंक खाते को आधार से सीड कर NPCI से लिंक अवश्य कर लें। ऐसा न करने पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने में कठिनाई आ सकती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक योग्य छात्र-छात्रा समय पर आवेदन अवश्य कर ले, ताकि कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए।
