रानीखेत-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजखाली और नैनी के बीच भारी बारिश के चलते भूधंसाव हुआ है। शुक्रवार सुबह तेज बरसात के बाद राजमार्ग का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। सड़क की सुरक्षा दीवार टूटने से बचा-खुचा हिस्सा भी खतरे में है। घिंघारीखाल क्षेत्र में चीड़ का विशाल पेड़ गिरने से कुछ समय तक यातायात ठप रहा। वहीं खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर कनवाड़ी और उपराड़ी की पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। यह वही क्षेत्र है, जहां पखवाड़े भर पहले भूस्खलन के कारण मार्ग नौ घंटे तक बाधित रहा था। पर्वतीय इलाकों में रात से हो रही तेज वर्षा के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है। लगातार रिस रहे वर्षाजल से सड़कों व पहाड़ियों के दरकने का खतरा बना हुआ है।
