अल्मोड़ा जिले रानीखेत क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहां के रियूनी में फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक कंपनी को जमीन बेच दी। पुलिस ने कंपनी की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रियूनी, मजखाली स्थित भवन निर्माण का काम करने वाली कंपनी एक्जेल्टर सपोर्ट की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि शिव विहार, गली नंबर-दो, लोहरियासाल, कठघरिया, हल्द्वानी निवासी राजेश रावत ने कंपनी को अपनी बताकर जमीन बेची। जब कंपनी दाखिल खारिज के लिए तहसील कार्यालय पहुंची तो उसे पता चला कि यह जमीन विक्रेता के नाम पर ही दर्ज नहीं है। इस जमीन की खरीद पर पूर्व में वास्तविक स्वामी ने आपत्ति दर्ज की है। आरोप है कि जब मामले में आरोपी से बात की गई तो वह गाली-गलौज पर उतर गया और कंपनी के स्वामी को जान से मारने की धमकी दे डाली। कंपनी की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाल अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि प्राथमिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन बेचने का मामला सामने आया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।