अल्मोड़ा जिले में लमगड़ा पुलिस से नशे की हालत में वाहन चलाने के आरोप में दो चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार करते उनके वाहनो को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शहरफाटक तिराहे में चेकिंग के दौरान कार चालक संजय सिंह निवासी उनमुड़ा लमगड़ा और बाइक चालक हर्षित तिवारी निवासी पिथौरागढ़ को नशे की हालत में वाहन चलाते पाया।