अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने दिनांक 09 जुलाई को थाना लमगड़ा में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग भतीजी के साथ आरोपी सुरेश चन्द्र ने दुष्कर्म किया। उसकी दी गयी तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 323/506/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत थाना लमगड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई। जिसके बाद एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके तहत सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की खोजबीन शुरु की गई। दिनांक 10 जुलाई को गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी सुरेश चन्द्र उम्र-27 वर्ष को थाना लमगड़ा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा नगर यात्री स्टैण्ड से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।