मलेशिया में 13 से 18 फरवरी तक आयोजित सीनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के दोनों भाईयों ने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमे शटलर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया। लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम पदक जीतने से चूक गई। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम और जापान के बीच कांटे की टक्कर रही। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पहले मैच में लक्ष्य ने हांगकांग चाइना के चाई इन चोक को 21-14, 21-7 से पराजित किया और दूसरे मैच में चाइना के ली लान शी को 21-11,21-16 से हरा कर टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई। उनकी उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।