अल्मोड़ा नगर में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रयोगशाला सहायक समूह-ग की अलग-अलग विषयों की परीक्षा बीते रविवार को भी दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। जिसमें पंजीकृत कुल 2582 अभ्यर्थियों में से 817 ने परीक्षा दी। जबकि 1765 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी और सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
•-नगर के दस केंद्रों में आयोजित परीक्षा में सुबह की पाली में रसायन विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल पंजीकृत 1630 में से 475 ने परीक्षा दी और 1155 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
•-दिन की दूसरी पाली में जंतु विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 952 में से 342 परीक्षा में शामिल हुए और 610 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि शनिवार को 1706 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।