अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राज्य खाद्य योजना के सभी कार्ड धारक जिनका सत्यापन नहीं हुआ है वह सभी कार्ड धारक आगामी 15 जुलाई तक अपने अपने कार्ड का केवाईसी सत्यापन करवा ले। ऐसे राशन कार्ड धारकों की सूची संबंधित क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बताया कि राशन कार्ड धारक अपने उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर संपर्क कर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में 15 जुलाई, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से जमा करवाते केवाईसी करा सकते है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड की सत्यापन नहीं होने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाने की दशा में समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संबंधित राशन कार्डधारक का होगा।