अल्मोड़ा क्वारब के पास भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे मलबा व सड़क धंसने के चलते जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा – क्वारब नेशनल हाईवे में रात्रि में वाहनों के प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया है। अब यह मार्ग 10 दिसंबर तक बंद रहेगा।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएम आलोक कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मार्ग रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति वाहन से आवाजाही नहीं कर सकेगा। एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।