अल्मोड़ा जिले में देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में करीब 10 नाली से अधिक भूमि पर कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा योग रिट्रीट सेंटर बनने जा रहा है। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस योग रिट्रीट सेंटर में एक समय से एक हजार से अधिक लोग योग कर सकेंगे। इसके अलावा ऐरावत गुफा को भी साधना केंद्र के रुप में विकसित किया जा रहा है। यहां की करीब 20 से 30 लोग एक समय में बैठकर ध्यान लगा सकते हैं। आरतोला से ऐरावत गुफा तक चार किमी का कोमल पत्थरों के साथ ट्रैक तैयार किया जाएगा। खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने के लिए जगह-जगह बैठने के लिए स्पाट तैयार किए जाएंगे। इसके बनने के बाद से यहां पर्यटक एक से दो दिन तक रुकेगा। जिससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां तो बढ़ेगी ही वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
