अल्मोड़ा की तहसील लमगड़ा के गुरेड स्थित प्राचीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर का आज दिनांक 29 जनवरी मंगलवार को आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने भ्रमण किया। यहां पहुंच कर सर्वप्रथम कुमाऊं आयुक्त ने पूजा अर्चना की करते हुए जनपद और राज्य वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर के बारे विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।
यहां क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान ने उन्हें मंदिर के इतिहास एवं विशेषताओं के बारे में अवगत कराया। कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर की विशेषताओं की सराहना करते हुए क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मंदिर को संरक्षित करने एवं इसको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु कार्य करें।
यहां स्थानीय लोगों ने भी आयुक्त को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया जिस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यहां उपजिलाधिकारी जैंती, भनोली एनएस नगन्याल, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य उपस्थित रहे।।