अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान-मोहान सड़क पर डभरा सौराल के पास रामनगर से 20 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ जा रही केमू की बस का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे से बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्रियों को जब ब्रेक फेल होने की जानकारी मिली तो उनमें चीख-पुकार मच गई। संयोग से तेज रफ्तार बस सड़क पर ही पलट गई। जिससे बड़ा हादसा होने टल गया।सूचना पर केमू प्रबंधन ने मौके पर दूसरी बस भेजी और यात्री गंतव्य को रवाना हुए।
