अल्मोड़ा जिले में रानीखेत- हल्द्वानी हाइवे पर केमू की बस संख्या यूके 04- पीए-0540 सवारियां लेकर रानीखेत से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। जैसे ही यह बस पन्याली के पास पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन संख्या यूके-04-सीबी-5236 से उसकी भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की गति कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दुर्घटना के कारण करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। दोनों वाहनों के टकराते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वह बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। संयोग से दोनों वाहनों की गति काफी धीमी थी। इस कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। हादसे के दौरान दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया गया।