अल्मोड़ा नगर के चार भवन स्वामियों को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखना भारी पड़ गया। पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही करते हुए उनका 35,000 रुपये का चालान काटा। इस बारे में जानकारी देते हुए धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पाया कि चार भवन स्वामियों ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखे हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उनका 35,000 रुपये का चालान किया गया।
