अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशो के तहत आज दिनांक 14 जुलाई रविवार को सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी मजदूर, फड़-फेरी लगाने वाले एवं किराएदारों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया।अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रह रहे किराएदार, मजदूर, फड़-फेरी/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन चेक किए गए। जिस दौरान धौलछीना पुलिस टीम ने बिना सत्यापन मजदूरों को किराए पर रखने वाले मकान मालिक पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत पांच हज़ार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। वहीं, देघाट क्षेत्र में बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 03 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्रों के मकान मालिकों व ठेकेदारो से अनुरोध किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।