अल्मोड़ा जिले में स्थित कसारदेवी से सटे जंगल में बीते मंगलवार को भीषण आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते जंगल का एक बड़ा हिस्सा अपनी चपेट में ले लिया और लपटें तेजी से फैलने लगी। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फायर सर्विस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और काफी समय के बाद आग पर काबू पाया। इधर, वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि इन दिनों वन विभाग की ओर से कंट्रोल बर्निंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कसारदेवी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर टीम को भेजकर आग पर काबू पाया गया। बताया कि करीब दो हेक्टेयर जंगल आग की चेपट में आया है। इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है।