योगेश तिवारी रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कसार वॉरियर्स और जय गोलू 7 के बीच खेला गया । जिसमें कसार वॉरियर्स ने 14 रन से जीत अर्जित कि इस मौके पर मुख्य अतिथि भुवन तिवारी और विशेष अतिथि गोविंद मटेला आईटी केंपस के उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन गिरीश धवन ने किया । फाइनल मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी , सभासद हेम तिवारी, अर्जुन बिष्ट ,महेंद्र बिष्ट, टीटू पंत, सनोवर खान , आबिद अली उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष सौरभ वर्मा और पंकज बिष्ट फाइनल मैच के अंपायर बने। विजय टीम ने जीत के अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया देर रात तक चले मैच में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। जिसमे मैन ऑफ द सीरीज नितिन तिरुवा को चुना गया। साथ ही बेस्ट बैट्समैन,बॉलर,फिल्डर क्रमशः विकाश फर्त्याल, दीपक बिष्ट और नीरज धामी बने।
विजेता और उपविजेता के खिलाड़ियों को पुरस्कार और धन राशि प्रदान की गई विजेता को ₹21000 और उपविजेता को ₹11000 और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
नितिन कम्युनिकेशन के स्वामी के द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने वालों को 11 सो रुपए की धनराशि प्रदान की गई विकास फर्त्याल को 6 छक्के लगाने पर ₹22 00की धनराशि प्रदान की गई