अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सुनील कर्नाटक के पिता कमलेश कर्नाटक का निधन वो 85 वर्ष के थे, विगत 20 दिन से अस्वस्थ चल रहे कमलेश कर्नाटक का निधन बेस अस्पताल में 1 बजे हुआ, कमलेश कर्नाटक ने अपनी पूरी सेवा अल्मोड़ा तहसील मैं सदर पटवारी के रूप में दी वह अभी भी पाताल देवी मैं पटवारी ट्रेनिग की शिक्षा दे रहे थे, पूरा अल्मोड़ा व्यापार मंडल कमलेश कर्नाटक जी के निधन पर शोक व्यक्त करता है । उनकी अंत्येष्टि आज दोपहर 3:00 बजे विश्वनाथ घाट में की जाएगी ।
