
अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे जूनियर डॉक्टर्स पर क्षेत्रवासियों ने शराब के नशे में हुड़दंग कर शांति भंग करने का आरोप लगाया है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस व कॉलेज प्रशासन से की है।
रात भर पार्टी के साथ ही तेज आवाज में बजाते हैं गाने
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रह रहे जूनियर डॉक्टर्स पर शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप लगा है। जिसको लेकर खत्याड़ी के लोगों ने बेस चौकी में शिकायत दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया कि जूनियर डॉक्टर्स रात भर पार्टी के साथ ही तेज आवाज में गाने बजाते हैं। जिससे लोगों की नींद खराब हो रही है।कई बार मेडिकल कॉलेज से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज की तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह लोग रहे मौजूद
शिकायत दर्ज करने वालों में सुमित कनवाल, राजेंद्र कनवाल, अमित कनवाल, संतोष नेगी, संदीप कनवाल, कुंदन आदि शामिल रहे।