अल्मोड़ा: आज जागेश्वर धाम क्षेत्र से पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों को सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने की सख्त हिदायत दी गई। कुछ लोग टीम के साथ बहस करते हुए भी दिखाई दिए।
धाम को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील
जानकारी के मुताबिक जागेश्वर धाम में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। लेकिन अतिक्रमण के कारण श्रृद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस व राजस्व विभाग ने व्यापारियों से धाम को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।