Ved Prakash Binwal 11 mins ago 1 min read
जन्माष्टमी महोत्सव 5 और 6 को होंगी विभिन्न प्रतियोगिता।
अल्मोड़ा ।मां नंदा सर्वदलीय समिति की बैठक शनिवार को मां नंदा देवी के प्रांगण में की गई। जिसमें समिति ने विगत वर्षों की भांति जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने में विचार विमर्श किया गया । सभी सदस्यों की सहमति से 5 व 6 सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने के लिए सहमति हुई ।और समिति की सचिव गीता मेहरा ने अल्मोड़ा की सभी बहनों से जो भी बहने गरबा व डांडिया नृत्य में भाग लेना चाहती हैं 19 तारीख से 4:00 बजे साय मां नंदा देवी के प्रांगण में पहुंचने का कष्ट करें ।समिति के अध्यक्ष मीना भैसोडा ने अधिक से अधिक संख्या में बहनों से भाग लेने की अपील की है और बैठक में अध्यक्ष मीना भैसोडा , सचिव गीता मेहरा ,भगवती बिष्ट ,लकी वर्मा, गीता आर्या, गीता पांडे, राधा राजपूत ,ज्योति रावत, सुधा पंत ,निर्मला जोशी ,प्रेमा बिष्ट, राजेश्वरी, आदि बहने उपस्थित थी
