अल्मोड़ा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) को धारानौला निवासी जागृति पंत ने उत्तीर्ण कर लिया है। परीक्षा परिणाम में जागृति पंत ने समाजशास्त्र विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है।जागृति वर्तमान में बी एच यू से समाजशास्त्र में एम ए कर रही हैं। उन्होंने आज जारी हुए यूजीसी नेट के परिणाम में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। उन्होंने 300 में से 196 अंक प्राप्त किए हैं। यह उनका पहला प्रयास था। जागृति के पिता कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल में सहायक अभियंता के पद में कार्यरत है माता गृहणी है उनके इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।