विगत दिवस हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम का सुधारीकरण के पश्चात् कैबिनेट मंत्री के द्वारा किए गए लोकार्पण के दौरान शिलापट्ट से स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा का नाम हटा देने पर कांग्रेस के संगठन महामंत्री वैभव पाण्डेय ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि उत्तराखंड की राजनीति, खेलप्रेमियों, राज्य आन्दोलन कारियों एवं उत्तराखंड के आम जनमानस के लिए यह बेहद कष्टदायी एवं आश्चर्यजनक वाकया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में कैसी राजनीति कर रही है? जिस स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन भाजपा की कैबिनेट मंत्री कर रही हैं उसके शिलापट्ट से उत्तराखंड की महान विभूति का नाम ही हटा दिया गया और किसी ने इस पर प्रश्नचिन्ह भी नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि स्व० हेमवती नन्दन बहुगुणा का नाम शिलापट्ट से हटाया जाना उत्तराखंड की जनता का अपमान है। कहा कि भाजपा सरकार को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और शिलापट्ट पर स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा का नाम अंकित करना चाहिए।