
अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले में स्थित रानीखेत क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के दुकानों का संचालित करने वाले व्यापारियों का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। रानीखेत के व्यापरियों को अब व्यापार करने के लिए ट्रेड लाइसेंस बनाना जरुरी होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए छावनी परिषद के सीईओ कुनाल रोहिला ने बताया कि व्यापारी 20 दिसंबर तक ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तय समय पर आवेदन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लाइसेंस के बगैर दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया।