अल्मोड़ा जिले के पांच गांवों को जोड़ने वाली भतरौंजखान-बेतालघाट सड़क पर सफर खतरनाक बना हुआ है। सड़क पर बने गड्ढे हर दिन इससे गुजरने वाले लोगों की परीक्षा ले रहे हैं। कलमठ क्षतिग्रस्त हैं लेकिन सड़क सुधारीकरण के प्रयास नहीं हो रहे। भतरौंजखान-बेतालघाट सड़क चमकोट, भतरौंज, च्यूली, तौराड़, बगिरगांव की 3000 से अधिक लोगों की आवाजाही का एकमात्र जरिया है। सड़क पर डामर उखड़ने से गड्ढे बन गए हैं और कई क्षतिग्रस्त कलमठ दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कैलाश सिंह, रमेश सिंह, महेश, गौरव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सड़क सुधारीकरण की मांग की गई लेकिन अब तक इसके प्रयास नहीं हुए।
